रमीज नेमत का UP के इस बाहुबली से क्या है कनेक्शन! रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ते हुए किया था जिक्र
Sunday, Nov 16, 2025-05:13 PM (IST)
Rohini Acharya News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद (RJD) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के परिवार में घमासान छिड़ गया है। दरअसल, रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने परिवार और राजनीति से नाता तोड़ लिया है और राजद की हार का दोष अपने भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के करीबी सहयोगियों- संजय यादव और रमीज पर मढ़ा है। वहीं, रोहिणी के बयान के बाद सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि आखिर रमीज हैं कौन?
पूर्व सपा सांसद के दामाद है रमीज नेमत
विवादों में गिरे रमीज नेमत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। वह बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। रिजवान समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हैं। समाजवादी पार्टी से जुड़े जहीर भी हत्या के एक मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं। रमीज़ की दोस्ती तेजस्वी यादव से बहुत पुरानी है-उस समय की, जब तेजस्वी क्रिकेट खेला करते थे। हालांकि रमीज राजनीतिक रूप से ज्यादा सक्रिय नहीं रहे और अक्सर तस्वीरों में ही नजर आते थे। रमीज नेमत वर्ष 2016 में RJD से जुड़े। वह पिछले दो साल से तेजस्वी यादव की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं। रमीज नेमत खान का नाम कई आपराधिक मामलों में भी सामने आया। वह लंबे समय तक जेल में बंद रहा। इसी साल वह जमानत पर रिहा हुआ था।
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को आरोप लगाया कि भाई तेजस्वी यादव के कुछ सहयोगी उनके बारे में कह रहे हैं कि ‘‘मैंने अपने पिता को गंदी किडनी'' दी और इसके बदले करोड़ों रुपये व पार्टी का टिकट लिया। आचार्य ने ‘‘राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने'' की घोषणा के एक दिन बाद ‘एक्स' पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली और आरोप लगाया कि तेजस्वी, राज्यसभा सदस्य संजय यादव और रमीज ने ‘‘घर से निकालवा दिया''।

