खगड़िया में गोलीबारी के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन गिरफ्तार, दो रायफल और 45 गोलियां बरामद

Thursday, Nov 13, 2025-09:44 PM (IST)

खगड़िया : जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी के बाद मानसी और चौथम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो देशी रायफल, एक कट्टा और 45 जिंदा गोलियां (Live Cartridges) बरामद की हैं।

जमीन विवाद में चली गोलियां, मची अफरातफरी

घटना 12 नवंबर 2025 की शाम की है, जब मानसी थाना क्षेत्र के नोनहा पचहत्तर दियारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी (Firing Incident) हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

एसपी के आदेश पर बनी विशेष टीम, छापामारी में मिली सफलता

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खगड़िया ने तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-01) को आवश्यक निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में मानसी थाना और चौथम थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  •  दिनेश यादव, पिता – किशनुदेव यादव
  •  अंगद यादव, पिता – शंकर यादव
  •  गौरव कुमार, पिता – बहादुर यादव

(सभी निवासी – सहोरवा, थाना चौथम, जिला खगड़िया)

पुलिस ने जब्त किए हथियार

  • देशी रायफल – 2
  • देशी कट्टा – 1
  • 315 बोर की जिंदा गोलियां – 45

पुलिस टीम ने दिखाई त्वरित कार्रवाई

इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने किया। टीम में थानाध्यक्ष अजीत कुमार (चौथम), दीपक कुमार (मानसी) और अन्य कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।

एसपी ने कहा – अपराधियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा

पुलिस अधीक्षक खगड़िया ने कहा कि जिले में अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static