NDA सरकार के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, किया ये बड़ा ऐलान, ​​​​​​​रोहिणी आचार्य को भी दिया बड़ा ऑफर

Sunday, Nov 16, 2025-05:15 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) ने घोषणा की है कि वह एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन रोहिणी आचार्य को राष्ट्रीय संरक्षक बनने का भी ऑफर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः- UP के बाहुबली से सीधा कनेक्शन! जानें कौन है रमीज नेमत? जिस पर रोहिणी आचार्य ने लगाए गंभीर आरोप


रोहिणी आचार्य को दिया ये ऑफर
प्रेम यादव ने कहा कि पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि वह एनडीए सरकार को नैतिक समर्थन देंगे। साथ ही रोहिणी आचार्य को राष्ट्रीय संरक्षक बनाएंगे। तेज प्रताप खुद जल्द ही रोहिणी दीदी से इस विषय पर बात करेंगे। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद (RJD) की करारी हार के बाद लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के परिवार में घमासान छिड़ गया है। दरअसल, रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने परिवार और राजनीति से नाता तोड़ लिया है और राजद की हार का दोष अपने भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के करीबी सहयोगियों- संजय यादव और रमीज पर मढ़ा है। 

यह भी पढ़ेंः-  रमीज नेमत का UP के इस बाहुबली से क्या है कनेक्शन! रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ते हुए किया था जिक्र

वहीं, रोहिणी के अपमान  को लेकर अब बड़े भाई तेजप्रताप यादव का बयान सामने आया। उन्होंने कहा है कि बहन का अपमान असहनीय है। जनता जयचंदो का हिसाब खुद कर देगी, पिता जी का एक इशारा काफी होगा। मेरे साथ जो हुआ वो सहा लेकिन बहन का अपमान बर्दास्त नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static