मुजफ्फरपुर में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, पुलिस अवर निरीक्षक को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

Thursday, Sep 30, 2021-05:43 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में घूस लेने वाले अधिकारियों को लेकर राज्य सरकार सख्त दिखाई दे रही है। निगरानी टीम ऐसे अधिकारियों खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अहियापुर थानाक्षेत्र के सिपाहपुर गांव की तबस्सुम आरा ने शिकायत की थी कि सदरे आलम उनके पुत्र को एक कांड का अभियुक्‍त नहीं बनाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं। आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने गुरुवार को सदरे आलम को कथित रूप से 10,000 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static