DRI की बड़ी कार्रवाई, छपरा स्टेशन से 20 किलो विदेशी सोना किया जब्त; ऐसे छुपा ले जा रहे थे तस्कर
Saturday, May 10, 2025-04:28 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। DRI ने छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के भीतर से 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया। साथ ही तीन तस्करों को भी दबोचा है।
नेपाल से मुंबई होनी थी तस्करी
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों की पहचान हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार के रूप में की गई है। पकड़े गए तस्कर मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों तस्कर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे। वहीं जब ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंची तो DRI टीम ने तीन तस्करों को सोने के बिस्किट और गहनों के साथ धरा। वहीं पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की गई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि विदेशी सोना नेपाल से मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते लाया गया था। जिसे मुंबई के सर्राफा बाजार में बेचा जाना था। बताया जा रहा है कि तस्कर सोने को ट्रॉली बैग में कपड़ों के अंदर छुपा कर ले जा रहे थे। जब्त सोने की कीमत 18 करोड़ रूपए बताई जा रही है।
वहीं टीम तस्करों को गिरफतार कर और सोने को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। साथ ही इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी तलाशी शुरू कर दी है।