पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘मनेर का आतंक’ रामबाबू राय और शराब माफिया वकील राय गिरफ्तार

Thursday, Nov 20, 2025-08:39 AM (IST)

Maner Crime News:पटना के मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। पुलिस ने इलाके के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और ‘मनेर का आतंक’ कहे जाने वाले रामबाबू राय को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही कई मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात शराब माफिया वकील राय को भी पुलिस ने दबोच लिया।

सिटी एसपी (वेस्ट) भानुप्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोनों गिरफ्तारियों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामबाबू राय (पिता–रामजसी राय, निवासी–शेरपुर हीराटोला) अपने गांव में छिपा हुआ है और चार पहिया वाहन से दानापुर की ओर जा रहा है।

पुलिस ने बिछाया जाल, NH-30 से धर-दबोचा अपराधी

इनपुट मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और एनएच-30 पर छितनावां मोड़ के पास जाल बिछाकर रामबाबू राय को गिरफ्तार कर लिया। सिटी एसपी के मुताबिक, इस खतरनाक अपराधी पर हत्या, हत्या का प्रयास सहित कुल 13 गंभीर केस मनेर थाने में दर्ज हैं।

दूसरी बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने शराब माफिया वकील राय (पिता–जयकिशन राय, निवासी–शेरपुर) को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, वकील राय को उस समय पकड़ा गया जब वह दानापुर कोर्ट जाने के दौरान बीएस कॉलेज के पास पहुंचा था।

दोनों अपराधियों पर कुल 24 से अधिक केस

सिटी एसपी की जानकारी के अनुसार, वकील राय लंबे समय से अवैध देसी और विदेशी शराब व्यापार में शामिल रहा है। उसके खिलाफ उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम सहित कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों ही वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अधिकारियों का मानना है कि इन गिरफ़्तारियों से मनेर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static