Bihar Exit Poll 2025: "भारी बहुमत से सरकार बनाएगी NDA", नित्यानंद राय ने की एग्जिट पोल के नतीजों की सराहना

Wednesday, Nov 12, 2025-12:07 PM (IST)

Bihar Exit Poll 2025: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को एग्जिट पोल के नतीजों की सराहना करते हुए इसे जनता की एनडीए सरकार पर मुहर बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम और काम के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सुशासन के स्पष्ट प्रभाव का हवाला देते हुए, अनुमान से ज़्यादा सीटें जीतने का विश्वास जताया।

NDA की सरकार बनेगी- Nityanand Rai
नित्यानंद राय ने संवाददाताओं से कहा, "जनता की आवाज और NDA सरकार के लिए मुहर वही एग्जिट पोल में दिखाया जा रहा है। उससे भी ज्यादा NDA के पक्ष में सीटें आएंगी। NDA सरकार बनाएगी। बिहार में पीएम मोदी के नाम और काम का जो असर है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो सुशासन की लहर है वह चुनाव में मतदान के रूप में देखा जा रहा है। NDA की सरकार बनेगी और भारी बहुमत के साथ बनेगी।"

बिहार चुनाव में भारी मतदान की सराहना करते हुए, नित्यानंद राय ने कहा कि युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए किए गए काम इस भारी मतदान के रूप में दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में राजग की सरकार बनने की संभावना जताई गई है, जबकि विपक्षी ‘महागठबंधन' के प्रदर्शन को कमजोर और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static