Bihar Election 2025: ''बिहार के लोगों को कोई जातीय उन्माद नहीं चाहिए'', नित्यानंद राय बोले- नरेंद्र मोदी प्रगति के भागीरथ हैं और...

Saturday, Nov 08, 2025-07:01 PM (IST)

Bihar Election 2025: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि गरीबों के मसीहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति के भागीरथ हैं और उनके प्रयास से विकास की गंगा बिहार समेत देश के गांव- गांव, घर-घर, शहर-शहर तक पहुंची है।

 बिहार के लोगों को कोई जातीय उन्माद नहीं चाहिए- Nityanand Rai
नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने आज बिहार के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार हिंदुस्तानी आवम मोर्चा (हम) के प्रफुल्ल कुमार मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस विकास की गंगा को सफलतापूर्वक बिहार के जन-जन तक पहुंचाया है, जिसके श्रोत प्रधानमंत्री मोदी हैं। उन्होंने कहा को अब बिहार में विकास की धारा रुकेगी नहीं और जंगल राज्य आएगा नहीं। उन्होंने कहा कि जंगल राज ने बिहार को बदनाम और बीमार बना दिया था, लेकिन 20 वर्षों के एनडीए सरकार में बिहार में विकास तेजी से हुआ है। इस समय प्रदेश में लोगों को अपने बच्चों का भविष्य और क्षेत्र का विकास चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों को कोई जातीय उन्माद नहीं चाहिए। यहां के नागरिकों को सड़क बिजली पानी अस्पताल स्कूल और प्रधानमंत्री की गरीब कल्याणकारी योजनायें,मुफ्त अनाज, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना से घर, किसानों को सम्मान निधि और इलाज चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का पूरे बिहार के लोगों पर असर है और इनकी वजह से बिहार के तीन करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।

नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीए के घोषणा पत्र में इस बार बिहार के समग्र विकास पर विशेष ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि यह घोषणा पत्र सिर्फ वादों का नहीं, बल्कि विकास, रोजगार और सुशासन के ठोस संकल्पों का दस्तावेज़ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाने की दिशा में एनडीए की सरकार पहले ही कई कदम उठा चुकी है और अब घोषणा पत्र के माध्यम से अगले पांच वर्षों के लिए विकसित बिहार की रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार और तेज़ होगी। केंद्र और राज्य के तालमेल से गांव से लेकर शहर तक हर तबके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है। राय ने यह भी कहा कि घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं का समावेश किया गया है, ताकि आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static