अब पत्रकार पर फूटा Rohini Acharya का गुस्सा, फोन कर लगा दी क्लास, शेयर किया VIDEO
Tuesday, Nov 18, 2025-05:17 PM (IST)
Rohini Acharya News: लालू परिवार में जारी कलह (Lalu Yadav Controversy) के बीच रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बिहार के एक वरिष्ठ पत्रकार की क्लास लगा दी है। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह फोन पर किसी व्यक्ति से बात कर रही हैं। बातचीत में रोहिणी ने पत्रकार से कहा कि वे अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर मायके आई थीं।
रोहिणी ने अपने फेसबुक और एक्स हैंडल पर बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए। लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादीशुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटाकर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें। "
रोहिणी ने आगे लिखा, "जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं ?

