Tejashwi Yadav Birthday: "तुम बिहार के हर घर की खुशी की वजह बनो", रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Sunday, Nov 09, 2025-01:50 PM (IST)

Tejashwi Yadav Birthday: आरजेडी नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

तुम बिहार के हर घर की खुशी की वजह बनो..- रोहिणी आचार्य
रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की...कर्मवीर - कर्तव्यनिष्ठ हमारा भाई तेजस्वी...."तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ - साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो.. तुम बिहार के हर घर की ख़ुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो, जन - जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता व् जम्हूरियत की ढाल बनो " इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत - बहुत बधाई, ढेर सारा प्यार- आशीर्वाद और स्नेह.. भाई।"

मीसा भारती का पोस्ट
इधर, RJD सांसद और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भी तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा, "जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद भाई। तुम हमेशा स्वस्थ, प्रसन्न और सफल रहो। जीवन के हर पड़ाव पर तुम्हारी मेहनत, लगन और सच्चाई तुम्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए। ईश्वर तुम्हें वो शक्ति दे कि तुम अपने सपनों को साकार कर सको और हर एक आशावान का गर्व बनो। तुम्हारी मुस्कान यूं ही बनी रहे और हर आने वाला वर्ष तुम्हारे जीवन में नई रोशनी और उपलब्धियां लेकर आए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static