'मुझे लिवर प्रॉब्लम है', पति रोज रात को लेता था 'लाल गोली', फिर पत्नी को 10 साल बाद पता चली ऐसी सच्चाई कि उड़ गए उसके होश
Tuesday, Nov 25, 2025-11:19 AM (IST)
Viral News :चीन के युन्नान प्रांत से दिल दहला देने वाली सच्ची घटना सामने आई है। एक महिला को शादी के पूरे 10 साल बाद पता चला कि उसका पति HIV पॉजिटिव है और रोज रात को जो “लाल गोली” लेता था, वो लिवर की दवा नहीं बल्कि एड्स की एंटी-रेट्रोवायरल दवा थी।
रोज रात को “लाल गोली” देखकर भी नहीं हुआ शक
महिला को हमेशा यही बताया जाता था कि पति को लिवर में पुरानी समस्या है, इसलिए रोज दवा खानी पड़ती है। उसने कभी शक नहीं किया। दोनों ने सालों तक बिना किसी सुरक्षा के शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन किस्मत से महिला की HIV रिपोर्ट निगेटिव आई।
जेल गया पति, तब टूटी चुप्पी
पति अवैध जुआघर (कैसीनो) चलाने के आरोप में पकड़ा गया और जेल पहुंच गया। जेल अधिकारियों ने पत्नी से वही “लाल गोली” मंगवाई जो वह रोज लेता था। दवा का नाम देखते ही महिला के होश उड़ गए – वो HIV की दवा थी! पति ने आखिरकार कबूल किया कि 2011 से ही वह HIV पॉजिटिव है, लेकिन कभी घरवालों को नहीं बताया।
कोर्ट ने दिया तलाक, पति को ठहराया दोषी
मानसिक रूप से टूट चुकी महिला ने धोखाधड़ी और जानबूझकर जान को खतरे में डालने का केस ठोक दिया। अदालत ने पति को दोषी माना और तलाक की इजाजत दे दी।
इस घटना से सबक
- शादी से पहले दोनों पार्टनर की मेडिकल जांच जरूरी है
- कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के न लें और न ही छिपाएं
- HIV अब लाइलाज नहीं है, लेकिन ईमानदारी सबसे जरूरी है।

