VIDEO: ‘10-10 हजार में गरीब लोगों का वोट खरीद लिया गया’, Prashant Kishor बोले- Jan Suraj झुकने वाला नहीं
Friday, Nov 21, 2025-03:39 PM (IST)
Bihar Political News: जन सुराज ( Jan Suraj ) के संस्थापक प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) ने कहा, बिहार में लोकतंत्र के साथ एक बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। हम चंद लोगों ने यहां से पैदल चलना शुरू किया था और देखते ही देखते 2 सालों में जन सुराज लाखों लोगों का परिवार बन गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि, समाज के गरीब लोगों का वोट खरीद लिया गया है।

