"राहुल गांधी को कितना ज्ञान है, जनरेशन Z उनकी बात क्यों सुनेगा?.... प्रशांत किशोर का कांग्रेस नेता पर कटाक्ष ।। Bihar Politics
Sunday, Nov 09, 2025-06:23 PM (IST)
Bihar Politics: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने इस बात को खारिज कर दिया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बिहार में जनरेशन Z पर कोई खास प्रभाव है। उन्होंने राज्य के बारे में उनकी जानकारी और मौजूदगी की कमी की आलोचना की।
"बिहार के लोग राहुल गांधी की बात नहीं सुन रहे"
प्रशांत किशोर ने कहा कि जनरेशन Z कोई "सजातीय समूह" नहीं है जो राहुल गांधी के आह्वान पर काम करेगा, भले ही विपक्ष के नेता बार-बार "वोट चोरी" के आरोप लगा रहे हों और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की रक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित करें। प्रशांत किशोर ने कहा, "राहुल गांधी को यहां कितना ज्ञान है? राहुल गांधी यहां आते हैं, घूमते हैं, कुछ शो बाइट करते हैं और फिर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब बिहार के लोग उनकी (राहुल गांधी की) बात नहीं सुन रहे हैं, तो जेनरेशन ज़ेड उनकी बात क्यों सुनेगा? जेनरेशन ज़ेड बिहार में एकसमान समूह नहीं है जो किसी के कहने पर या उनके आकलन के आधार पर काम करता है।
किशोर ने कहा कि नेपाल में जेनरेशन ज़ेड के विरोध प्रदर्शन के बाद लोग "उत्साहित" हो रहे हैं, जिसने सितंबर में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार को उखाड़ फेंका था और बिहार में भी ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "बिहार एक बहुत ही राजनीतिक जगह है। यह बैंगलोर जैसा नहीं है। लोगों के पास कपड़े, खाना, नौकरी नहीं होगी, लेकिन यहाँ के लोगों में बहुत राजनीतिक आशावाद है। और इसका नतीजा यह है कि लोग अपना काम छोड़कर दिन-रात राजनीति कर रहे हैं।" लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी के कहने से यहाँ कोई क्रांति आ जाएगी,"

