Prashant Kishor PC: बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पश्चाताप के लिए करेंगे मौन उपवास
Tuesday, Nov 18, 2025-12:19 PM (IST)
Prashant Kishor PC: बिहार में चुनाव परिणाम आने के बाद आज जन सुराज (Jansuraj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) इस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और गणितज्ञ केसी सिन्हा भी मौजूद हैं। इस दौरान प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन मे कहा कि एक ईमानदार प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। साथ ही उन्होंने कहा कि हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं। हम लोगों ने सामूहिक प्रयास किया। हम लोग हार पर आत्मचिंतन करेंगे। हार पर पीके ने बिहार की जनता से माफी मांगी। उन्होंने कहा, हमसे कुछ गलती हुई है जिसे लोगों ने नहीं सुना। हमने जातियों को अलग नहीं किया। हिंदू मुसलमान की राजनीति नहीं की।
पश्चाताप के तौर पर रखेंगे एक दिन का मौन उपवास
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, हम पीछे नहीं हटेंगे और दोबारा प्रयास करेंगे। जो कुछ कमी रह गई उसे सुधारेंगे। आज से दो दिन बाद यानी 20 नवंबर को भीतहरवा आश्रम में मैं पश्चाताप के तौर पर एक दिन का मौन उपवास रखूंगा। पार्टी के अन्य लोग भी चाहे तो सभी लोग जहां हैं, वहीं से सामूहिक उपवास करें। उन्होनें कहा इस चुनाव में हम सामूहिक तौर पर हारे है। प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव में NDA की जीत पर कहा कि जनता ने राजग (NDA) को जनादेश दिया है। चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करना मोदी, नीतीश की जिम्मेदारी है।
राजनीति से संन्यास के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कही ये बात
प्रशांत किशोर ने पटना में दावा किया कि अगर नीतीश सरकार ने महिलाओं को दस-दस हजार रुपये नहीं दिए होते तो जद(यू) 25 से अधिक सीटें नहीं जीत पाता। अगर नीतीश सरकार चुनाव पूर्व किए गए वादे के अनुसार, सभी डेढ़ करोड़ लोगों को दो-दो लाख रुपये देती है तो निश्चित रूप से मैं राजनीति छोड़ दूंगा

