Bihar Election 2025: कौन हैं बिहार चुनाव के असली ‘एक्स फैक्टर''? प्रशांत किशोर ने बताया
Saturday, Nov 08, 2025-05:17 PM (IST)
Bihar Election 2025: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में प्रवासी मजदूर और युवा असली ‘‘एक्स फैक्टर'' हैं, न कि महिलाएं।
इस बार जन सुराज पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे...- Prashant Kishor
पूर्व चुनाव रणनीतिकार किशोर ने सुपौल में संवाददाताओं से कहा कि प्रवासी मजदूर और युवा परिवर्तन के लिए मतदान करने को दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में अपने परिवारों के साथ मतदान के लिए घर लौट रहे हैं। पहले प्रवासी मजदूरों के पास कोई विकल्प नहीं था इसलिए वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट देते थे लेकिन इस बार वे जन सुराज पार्टी के पक्ष में मतदान कर रहे हैं।''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए किशोर ने कहा, ‘‘पहले प्रधानमंत्री प्रवासी मजदूरों और आम लोगों के वोट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के ‘जंगलराज' का डर दिखाकर हासिल करते थे, लेकिन अब उन्हें जमीनी स्थिति का सही आकलन नहीं हो रहा है। इस बार जो लोग बिहार में ‘जंगलराज' की वापसी से चिंतित थे, वे जन सुराज में एक विकल्प देख रहे हैं।'' कांग्रेस के ‘वोट चोरी' के आरोपों को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मुद्दा जनता के बीच अप्रासंगिक है। किशोर ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति से पूछ लीजिए, पहले चरण में जिन सीट पर मतदान हुआ, वहां किसी का नाम मतदाता सूची से हटाया नहीं गया था।''

