Bihar Election 2025:"बिहार में वोट चोरी का मुद्दा न कभी था, न है", प्रशांत किशोर का राहुल गांधी पर तीखा हमला, बोले- बिहार चुनाव को हाईजैक कर रहे...

Saturday, Nov 08, 2025-11:18 AM (IST)

Bihar Election 2025: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'वोट चारी' वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी का मुद्दा न कभी था, न है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर भाजपा से लड़ रहे हैं।

बिहार चुनाव को क्यों हाईजैक कर रहे- Prashant Kishor

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा, "बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। बिहार की जनता जानना चाहती है कि उन्हें बेहतर शिक्षा और रोज़गार कब मिलेगा और राज्य की दुर्दशा कब सुधरेगी। इसका वोट चोरी से क्या लेना-देना?... अगर दिल्ली में वोट चोरी का मुद्दा है, तो चुनाव आयोग को घेरिए, सुप्रीम कोर्ट जाइए। इसके लिए बिहार चुनाव को क्यों हाईजैक कर रहे हैं?"

"पहले प्रवासी मजदूर एनडीए को वोट देते थे... आज नहीं दे रहे"- Prashant Kishor

वहीं, एनडीए पर निशाना साधते हुए जन सुराज के संस्थापक ने कहा, "पहले प्रवासी मजदूर एनडीए को वोट देते थे... आज नहीं दे रहे। वे बिहार में कारखाने और रोज़गार चाहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह कह रहे हैं कि बिहार में कारखानों के लिए जमीन नहीं है। आप लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि अगर कारखानों के लिए जमीन नहीं है, तो पंजाब और बंगाल को गुजरात से जोड़ने वाली बड़ी सड़कें बनाने के लिए उन्हें बिहार में ज़मीन कहां से मिली? अगर आपको सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने हैं, तो बिहार में जमीन है, लेकिन अगर आप बिहार के बच्चों के लिए कारखाने बनाना चाहते हैं, तो यहां जमीन नहीं है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static