Delhi Blast: "चुनाव के समय ऐसी घटनाएं होती रहती हैं"...दिल्ली में विस्फोट को लेकर मचे बवाल के बीच प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
Tuesday, Nov 11, 2025-09:44 AM (IST)
Delhi Blast: जन सुराज पार्टी (JSP) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगलवार सुबह ज़ोर देकर कहा कि बिहार में मतदान राज्य के मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने दिल्ली में हुए विस्फोट (Delhi Blast) के बाद राज्य में बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों को कम करके आंका। इस विस्फोट में 8 लोग मारे गए थे।
"सुरक्षा का जिम्मा चुनी हुई सरकार संभाल रही"
प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि सुरक्षा का जिम्मा चुनी हुई सरकार संभाल रही है और आश्वासन दिया कि सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। किशोर ने कहा, "चुनावों के दौरान ऐसी घटनाएं कभी-कभार होती हैं। बिहार के लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह बिहार का चुनाव है। मतदान बिहार के मुद्दों पर आधारित होना चाहिए। सुरक्षा के लिए, बिहार और देश की जनता ने संसद और सरकार को चुना है। सरकार जो भी जरूरी कदम उठाएगी, वह उठाएगी।" उन्होंने मतदाताओं से आज पहले चरण के रिकॉर्ड को तोड़ने और बिहार में शिक्षा और रोज़गार प्रदान करने वाली एक "नई व्यवस्था" बनाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि उसी व्यवस्था के लिए वोट देकर "गलती" करने का मतलब होगा "पांच साल उस भ्रष्टाचार के साथ बिताना जो आपको परेशान करता है"।
"बिहार में बदलाव के लिए वोट करें"
प्रशांत किशोर ने कहा, "मैं बिहार के लोगों से आज पिछले चरण के रिकॉर्ड मतदान को तोड़ने की अपील करता हूं। बिहार में बदलाव के लिए वोट करें।" अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें। पहले चरण से भी ज़्यादा संख्या में वोट करें ताकि 14 नवंबर को बिहार में एक नई व्यवस्था बने। एक ऐसी व्यवस्था जो आपके बच्चों को शिक्षा और रोजगार दे। अगले पांच साल उसी व्यवस्था के साथ बिताएंगे जो आपको परेशान करती है, उसी भ्रष्टाचार के साथ जो आपको परेशान करता है। मैं आज वोट देने जा रहा हूं। दिल्ली विस्फोट के मद्देनजर, आज सुबह शुरू हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी, जहां कांग्रेस के अजीत शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रोहित पांडे के बीच सीधा मुकाबला होगा।

