Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की वोटर्स से अपील, कहा— "हर वोट जरूरी, सही व्यक्ति का चुनाव करें नहीं तो 5 साल...."

Tuesday, Nov 11, 2025-12:32 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। वहीं जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने द्वितीय चरण के तहत मतदान किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में बदलाव के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए, पलायन बंद करने के लिए और भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए हर एक वोट जरूरी है।" 

"चूक गए तो आगामी 5 वर्षों तक......."

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "सिर्फ गांवों में बैठकर बात करने से यह नहीं होगा। मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का चुनाव करें जिससे बिहार में बेहतरी हो... यह जनता का मौका है। आज अगर आप चूक गए तो आपको आगामी 5 वर्षों तक बद्तर स्थिति में जीना होगा... जाएं और सही व्यक्ति का चुनाव करें।"

बता दें कि दूसरे चरण में एनडीए (NDA) के घटक दल बीजेपी (BJP) के 53, जेडीयू (JDU) के 44, चिराग पासवान की पार्टी LJP(R) के 15, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM के 4 और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM के 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में आरजेडी 72 सीटों पर, कांग्रेस 37 सीटों पर, मुकेश सनी की वीआईपी 10 सीटों और अन्य सहयोगी दल पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static