मोमबत्ती की चिंगारी से लगी आग, एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसकर मौत

Tuesday, Oct 13, 2020-01:31 PM (IST)

कटिहारः बिहार में कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शिवानंदपुर गांव स्थित झोपड़ी में सोमवार की रात एक ही परिवार के लोग सो रहे थे तभी मोमबत्ती की चिंगारी से आग लग गई। इस दुर्घटना में मौसमी खातून (08), अजमेरी खातून (03) मोहम्मद अय्यूब (सात माह) की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई जबकि रिंकी खातून (30) और नूरभा खातून झुलस गई। घायलों को कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रिंकी खातून की भी मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static