Muzaffarpur News: खेत में गिरे हाई-टेंशन तार से एक ही परिवार के तीन की मौत

Friday, Dec 19, 2025-09:15 AM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। फकुली थाना क्षेत्र के मलकोनी गांव में गुरुवार सुबह खेत में गिरे हाई-टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पिता को बचाने दौड़े बेटे और रिश्तेदार, तीनों की गई जान

स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे 60 वर्षीय चंदेश्वर राय खेत की ओर गए थे। इसी दौरान वे खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गए। जब उन्होंने तड़पना शुरू किया तो उन्हें बचाने के लिए उनके बेटे मिठ्ठू कुमार और रिश्तेदार विक्की कुमार दौड़े। दुर्भाग्यवश, दोनों भी तेज करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की जानकारी मिलते ही Fakuli Police और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजली विभाग की लापरवाही की जांच

इस मामले पर DSP Animesh Chandra Gyani ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बिजली विभाग की लापरवाही से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। खेत में गिरे हाई-टेंशन तार को समय रहते हटाया नहीं गया था। पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है और संबंधित विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।

गांव में शोक, प्रशासन से मुआवजे की मांग

घटना के बाद मलकोनी गांव में गहरा शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static