Bihar Schools Closed: बिहार के इस जिले में 4 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, DM का आदेश जारी
Friday, Dec 19, 2025-06:45 PM (IST)
Bihar Schools Closed: बिहार में लगातार बढ़ रही ठंढ़ और घने कोहरे को देखते हुए मुंगेर जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में सभी स्कूलों को 4 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
23 दिसंबर तक स्कूल रहेंगे बंद
दरअसल, कक्षा 1 से 10वीं तक के स्कूल बंद (School Closed In Bihar) कर दिए गए हैं। यह आदेश 23 दिसंबर तक लागू रहेगा। हालांकि, आंगनबाड़ी केंद्र 12 बजे से 2 बजे के बीच संचालित होंगे। प्रशासन का कहना है कि ठंड और कोहरे के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत राज्य के 33 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक ठंढी हवाओं के चलते कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है। सुबह और रात के समय द्दश्यता बेहद कम रहने की आशंका है। बढ़ती ठंड और प्रदूषण का असर अब लोगों की सेहत पर भी साफ दिखने लगा है। सर्दी, खांसी, सांस की समस्या और आंखों में जलन जैसी शिकायतों के साथ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
राजधानी पटना के पीएमसीएच में करीब 250 मरीज इलाज और परामर्श के लिये पहुंचे, जबकि आईजीआईएमएस में लगभग 300 मरीजों ने डॉक्टरों से संपकर् किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और बढ़ सकती है। ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से सतर्क रहने और जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

