मोतिहारी में 4 हजार की रिश्वत लेते महिला पर्यवेक्षिका गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
Saturday, Dec 20, 2025-10:50 AM (IST)
Motihari News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया नगर पंचायत की महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी को चार हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र निवासी और परिवादी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा ने पटना ब्यूरो के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी कि महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी के द्वारा माह नवम्बर 2025 का 13,500 रुपया खरीद - सह - भुगतान प्रमाण पत्र ( वाउचर ) पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर पटना ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता अखिलेश कुमार के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त अंबालिका कुमारी को चार हजार रूपए रिश्वत लेते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय, केसरिया के परिसर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे मुजफ्फरपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

