बिहार में घुसखोर होमगार्ड गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा

Sunday, Dec 14, 2025-10:37 AM (IST)

Sitamarhi Crime News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शनिवार को सीतामढ़ी जिले के महिला थाना के गृहरक्षक योगेन्द्र शाह को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र निवासी और परिवादी पद्मकान्त झा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि महिला थाना की सहायक अवर निरीक्षक ममता कुमारी एवं गृहरक्षक योगेन्द्र शाह ने उनके और परिवार के अन्य सदस्यों को जमानत दिलाने एवं कांड में मदद करने के एवज में रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाये जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक एवं अनुसंधानकर्त्ता आसिफ इकबाल मेहदी, के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त योगेन्द्र शाह को 15 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए महिला थाना सीतामढ़ी परिसर के आगे चाय दुकान पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे मुजफ्फरपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static