बांग्लादेश में हिंदू युवक की खौफनाक हत्या! पहले पीट-पीटकर मार डाला, फिर शव को पेड़ से बांधकर लगा दी आग
Friday, Dec 19, 2025-01:14 PM (IST)
Bangladesh News: बांग्लादेश में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद जारी हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों के बीच एक दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां भीड़ ने एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उग्र भीड़ ने हत्या के बाद शव को एक पेड़ से बांध दिया और उसमें आग लगा दी।
यह घटना बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में की। मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में हुई स्थानीय पुलिस के अनुसार, दीपू चंद्र दास, जो एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे और भालुका उपजिला के दुबालिया पारा में किराए पर रहते थे, को कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
शव को पेड़ से बांधकर जलाया गया
सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद मृतक के शव को एक पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव को मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
हिंसा और विरोध प्रदर्शन का बढ़ता खतरा
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब देश शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद व्यापक हिंसा और विरोध प्रदर्शन की चपेट में है। हादी की हत्या के विरोध में कई शहरों में प्रदर्शनकारी अखबार दफ्तरों, राजनीतिक नेताओं के घरों और ऐतिहासिक स्थलों पर टूटफूट कर रहे हैं। ढाका और चटगांव में भारत विरोधी नारे भी लगाए गए और भारतीय राजनयिक परिसरों पर पथराव की घटनाएं हुई हैं।

