Bihar Crime: प्रॉपर्टी के लालच ने बेटे को बनाया कातिल, बाप की लाठी से पीट-पीटकर ले ली जान
Friday, Dec 19, 2025-02:23 PM (IST)
आरा: बिहार के आरा से एक दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रापर्टी विवाद में एक पुत्र ने अपनी पिता की जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर स्थित आमीर टोला मोहल्ले की है। मृतक की पहचान 62 वर्षीय सतिन्द्र नाथ प्रसाद के रूप में हुई है। बड़े पुत्र सिमरदीप उर्फ राजू ने अपने पिता की जान ले ली। बड़े पुत्र सिमरदीप का जमीन-जायदाद को लेकर अपने पिता से विवाद चल रहा था। गुरुवार की शाम भी जमीन जायदाद को लेकर पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले लिया। सिमरदीप ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर अपने पिता की जान ले ली। वहीं आरोपी पुत्र अपने पिता की हत्या कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सतिन्द्र नाथ प्रसाद के तीन बेटे और पांच बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

