Patna Crime News: बच्ची को स्कूल से लेकर लौट रही मां के साथ सिरफिरे आशिक ने की सरेआम छेड़छाड़ – फिर पति पर रॉड से अटैक!
Monday, Dec 15, 2025-08:25 AM (IST)
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ और उसके पति पर लोहे की रॉड से हमला करने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात 12 दिसंबर को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था।
बेटी को स्कूल से लाते वक्त शुरू हुई घटना
पीड़ित महिला गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली है। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे वह अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान 22 वर्षीय आरोपी सोनू कुमार ने पहले उसका पीछा किया और फिर रास्ते में छेड़खानी करने लगा। महिला ने विरोध किया और किसी तरह घर पहुंचकर खुद को सुरक्षित किया।
बाजार जाते समय पति पर रॉड से हमला
कुछ देर बाद महिला जब अपने पति के साथ बाजार के लिए निकली, तभी आरोपी ने अचानक लोहे की रॉड से पति पर हमला कर दिया। हमले के दौरान पति-पत्नी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और सीधे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला दावा किया कि वह महिला से बचपन से एकतरफा प्यार करता था। हालांकि, पीड़िता और उसके परिवार ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है।
दहशत में परिवार, सुरक्षा की मांग
घटना के बाद से पीड़ित परिवार भय के साए में जी रहा है। महिला की बच्ची ने डर के कारण स्कूल जाना बंद कर दिया है। पति ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। वहीं आरोपी की मां ने बताया कि सोनू की सगाई हो चुकी है और जल्द उसकी शादी होने वाली थी।

