मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से हड़कंप

Monday, Dec 15, 2025-09:30 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मिश्रौलिया गांव में गोपी कार बाजार के पास स्थित एक घर से एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में एक पिता और उसकी तीन नाबालिग बेटियां शामिल हैं। सभी के शव घर के अंदर फंदे से लटके पाए गए।

पिता और तीन बेटियों की एक साथ मौत

मृतक की पहचान 36 वर्षीय अमरनाथ राम के रूप में हुई है। वहीं उनकी बेटियां अनुराधा कुमारी (12 वर्ष), शिवानी कुमारी (11 वर्ष) और राधिका कुमारी (8 वर्ष) भी इस घटना में जान गंवा बैठीं। चारों के शव एक ही घर में मिलने से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही सकरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

ग्रामीणों के अनुसार, अमरनाथ राम लंबे समय से कर्ज और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया हो। हालांकि पुलिस इस मामले में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की गहन जांच कर रही है।

गांव में मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजन और ग्रामीण सदमे में हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static