सम्राट के गृह मंत्री बनते ही Action Mode में पुलिस, छपरा में सुबह-सुबह Encounter; हत्या के आरोपी को मारी गोली
Monday, Dec 01, 2025-10:59 AM (IST)
Encounter In Bihar: सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही पुलिस फुल एक्शन मोड आ गई है। अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। छपरा में आज यानी सोमवार सुबह कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। वहीं इस मुठभेड़ में शिकारी राय बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पुलिस की टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। दरअसल, रविवार को छपरा के तेलपा इलाके में एक व्यक्ति की अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद SIT टीम गठित की गई जो कि सोमवार सुबह बिशनपुर पहुंची। इसी दौरान हत्या के आरोपी शिकारी राय ने पुलिस को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मसुरक्षा के लिए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। वहीं इस दौरान शिकारी राय बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि गोलाबारी की घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि शिकारी राय के पास से दो पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में उसने तेलपा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

