सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही बड़ा एक्शन, बेगूसराय में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय का एनकाउंटर; सरपंच के बेटे की हत्या का था आरोपी
Saturday, Nov 22, 2025-04:19 PM (IST)
Begusarai Encounter News: बिहार के (Encounter in Bihar) बेगूसराय जिले में पुलिस और गैंगस्टर के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नई सरकार बनने के साथ ही क्रिमिनल गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और जिला पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में, शुक्रवार रात को फायरिंग के दौरान वॉन्टेड क्रिमिनल शिवदत्त राय घायल हो गया।
जांघ में लगी गोली
एनकाउंटर साहेबपुर कमाल पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले शालिग्राम और मल्हीपुर गांवों के बीच हुआ। घायल बदमाश तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव के रहने वाले राजकिशोर राय का बेटा शिवदत्त राय (27) है। सूत्रों के मुताबिक, STF को सूचना मिली थी कि फरार क्रिमिनल मल्हीपुर इलाके में हथियार खरीदने की प्लानिंग कर रहा है। तेजी से एक्शन लेते हुए, STF टीम मौके पर पहुंची और साथ ही लोकल पुलिस को भी अलर्ट कर दिया। जैसे ही जॉइंट टीम पहुंची, दो मोटरसाइकिल पर सवार छह क्रिमिनल्स ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने सेल्फ-डिफेंस में जवाबी फायरिंग की, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय घायल हो गया है। उसकी जांघ में गोली लगी। अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथी भागने में कामयाब हो गए।
पूछताछ के दौरान, शिवदत्त राय ने ऐसी जानकारी दी जिससे पुलिस को एक घर से हथियारों और कैश का जखीरा बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस ने अभी तक जब्ती या ऑपरेशन की डिटेल्स के बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। बता दें कि शिवदत्त राय 2 सितंबर, 2022 को तेघरा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के घर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है। जिसमें सरपंच के छोटे बेटे अवनीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बड़ा बेटा रजनीश कुमार घायल हो गया था। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के होम डिपार्टमेंट का चार्ज संभालने के बाद यह एनकाउंटर पहली बड़ी पुलिस कार्रवाई है।

