मोकामा का कुख्यात नीरज बॉस का हाफ एनकाउंटर—पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली, तीन गुर्गे गिरफ्तार

Friday, Nov 21, 2025-08:50 AM (IST)

Mokama Crime News: बिहार पुलिस ने गुरुवार देर शाम मोकामा के नामी बदमाश नीरज सिंह उर्फ नीरज बॉस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ में घायल कर दिया। पुलिस की लगातार फायरिंग के बावजूद नीरज सिर्फ पैर में गोली खाकर बच निकला, इसलिए इसे पुलिस ने “हाफ एनकाउंटर” बताया है। मोकामा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के रहने वाले नीरज बॉस के साथ उसके तीन गैंग मेंबर को भी पुलिस ने दबोचा है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।

बड़ी कार्रवाई: नीरज बॉस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग, गैंग हुआ ध्वस्त

सूत्रों के अनुसार, बेगूसराय पुलिस को नीरज बॉस की लोकेशन की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर फोर्स ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छापेमारी की। जैसे ही पुलिस पहुंची, नीरज बॉस गैंग ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मोर्चा संभाला और कुछ मिनटों में पूरा गैंग सरेंडर की स्थिति में आ गया। नीरज बॉस पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी हथियार डाल चुके थे।

हथियारों का जखीरा बरामद—दो राइफल, पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गैंग के पास से

  • 2 राइफल
  • 1 पिस्टल
  • 1 देसी कट्टा
  • 15 जिंदा कारतूस

जप्त किए। यह बरामदगी साफ दिखाती है कि नीरज बॉस दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर असलहे चला रहा था।

कौन है नीरज बॉस? मोकामा टाल का बदनाम चेहरा, जिसने अपराध में बनाई पहचान

मोकामा टाल क्षेत्र अपराधियों और अफसरों दोनों के लिए जाना जाता है। इसी इलाके में ब्रह्मपुर गांव का रहने वाला नीरज बॉस एक सामान्य परिवार से उठकर अपराध की दुनिया का बड़ा नाम बन गया।

  • नीरज का क्राइम करियर—छोटी चोरी से लेकर किडनैपिंग किंग तक
  • 2000 के आसपास चोरियों और लूटपाट से शुरुआत
  • धीरे-धीरे दियारा क्षेत्र में गैंग खड़ा किया
  • 2010 तक कई FIR उसके नाम
  • 2015 में कारोबारी का किडनैप कर लाखों की रंगदारी वसूली—जिससे नीरज कुख्यात हो गया

 दियारा में खौफ का नाम—हथियार तस्करी और गैंगवार में सक्रिय

नीरज बॉस न सिर्फ किडनैपिंग और लूट का मास्टरमाइंड था, बल्कि अवैध हथियारों की तस्करी भी करता था। उसका गैंग कई गैंगवार घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस जब भी उसे पकड़ने की कोशिश करती, वह दियारा के घने जंगल और नदी रास्तों से फरार हो जाता था। लेकिन इस बार पुलिस ने उसकी पूरी घेराबंदी कर दी और बचने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा।

इस बार पुलिस की जाल से नहीं बच पाया नीरज—गैंग की कमर टूटी

लंबे समय से फरार चल रहे नीरज बॉस को गिरफ्तार कर पुलिस ने दियारा के आतंक की कमर तोड़ दी है। उसके गुर्गों की गिरफ्तारी भी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस लगातार उसके और पुराने नेटवर्क की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static