Kaimur News: कैमूर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी–डंडे चले, दहशत में लोग, 14 पर FIR...तीन गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

Wednesday, Nov 19, 2025-04:41 PM (IST)

Kaimur News(अजीत कुमार): बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़की पकड़िहार गांव में मंगलवार को बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुँचा। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी–डंडे चले, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवकों को तलवार सहित अन्य हथियार लहराते हुए भी देखा गया है। घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

14 पर FIR...तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना मिलने पर मोहनिया पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और दोनों पक्षों के कुल 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन आरोपितों रामप्रताप चौधरी, विनय चौधरी और बृजेश चौधरी — को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया प्रदीप कुमार ने बताया कि बड़की पकड़िहार गांव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडा चला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को सत्यापित करते हुए 14 लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ चल रहा है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वीडियो में हथियार और तलवार लहराने का मामला सामने आया है। उस पर भी पुलिस के द्वारा करवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static