Bihar Election 2025: दूसरे चरण के आखिरी दिन कैमूर में सियासी संग्राम, दिग्गज नेताओं की धुआंधार रैलियां आज
Sunday, Nov 09, 2025-05:51 AM (IST)
Bihar Assembly Election 2025 के दूसरे चरण के प्रचार का आज यानी रविवार को आखिरी दिन है। इस मौके पर कैमूर जिला पूरे दिन राजनीतिक रैलियों और नेताओं की आवाजाही से गुलजार रहेगा। राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दलों तक, सभी अपने उम्मीदवारों के समर्थन में आखिरी दांव चलने में जुट गए हैं।
Raj Nath Singh की चुनावी हुंकार आज कैमूर में
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रविवार को मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के जगजीवन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अवखरा स्थित चरवाहा विद्यालय मैदान में भी जनसभा करेंगे।
ये दोनों सभाएं NDA Campaign के तहत आयोजित की जा रही हैं। राजनाथ सिंह की मौजूदगी को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है।
CM Nitish Kumar करेंगे JDU प्रत्याशी के लिए प्रचार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज हाटा उच्च विद्यालय मैदान, कैमूर पहुंचेंगे, जहां वह जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। अपने भाषण में नीतीश कुमार राज्य सरकार के विकास कार्यों, सड़क और शिक्षा सुधारों जैसी योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे।
Tejashwi Yadav की मैराथन रैलियां, चार जगह करेंगे संबोधन
राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) रविवार को कैमूर जिले में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे मोहनिया विधानसभा के घटाव मैदान, रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़ हाई स्कूल मैदान, भभुआ के हवाई अड्डा मैदान, और चैनपुर के हमीरपुर चंद विद्यालय मैदान में अपनी रैलियों से माहौल गरमाएंगे। तेजस्वी का फोकस युवाओं, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर रहेगा।
Mukesh Sahani और Pawan Singh भी मैदान में
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) भी आज कैमूर जिले के हमीरपुर उच्च विद्यालय मैदान, चांद में सभा करेंगे।
वहीं भोजपुरी स्टार और BJP नेता पवन सिंह (Pawan Singh) रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के डुमरी बिछिया मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों नेताओं की मौजूदगी से चुनावी माहौल में और गर्माहट आ गई है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रशासन ने जिले भर में Security Deployment को मजबूत किया है। हर छोटे-बड़े आयोजन पर प्रशासन की पैनी नजर है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। दिनभर जिले में सियासी हलचल और नेताओं की गूंज से पूरा इलाका चुनावी रंग में रंग गया है।

