4 लाख मिठाइयां, 56 भोग और भव्य पंडाल... नतीजों से पहले ही मोकामा में अनंत सिंह की जीत की तैयारी, डेढ़ लाख लोगों के लिए भोजन की योजना
Thursday, Nov 13, 2025-04:43 PM (IST)
JDU candidate Anant Singh: 14 नवंबर बिहार के लिए बहुत ही अहम दिन है। दरअसल, कल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Results 2025) के नतीजे घोषित किए जाएंगे। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच मोकामा विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह (JDU candidate Anant) समर्थक पहले से ही जीत का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
अनंत सिंह के आवास पर भव्य पंडाल और भोज
अनंत सिंह के पटना स्थित आवास पर समर्थकों ने भव्य पंडाल लगाया है। जानकारी के अनुसार, यह पंडाल एक से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इतना ही नहीं, लागों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
मिठाइयों का भंडार और ‘56 भोग’ की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, अनंत सिंह के आवास पर हलवाइयों की बड़ी टीम मिठाई बनाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि 4 लाख से ज्यादा मिठाइयां, जिनमें 1 लाख रसगुल्ले शामिल हैं, तैयार की जा रही हैं। भव्य भोज में पुलाव, पूड़ी, दाल, सब्जियां और कई पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे। समर्थकों ने बताया कि अनंत सिंह की जीत के बाद “56 भोग” का विशेष आयोजन किया जाएगा।
समर्थक बोले – “जीत तय है”
गौरतलब है कि मोकामा सीट से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह इस समय दुलारचंद यादव हत्याकांड में जेल में बंद हैं। उनका सीधा मुकाबला राजद (RJD) प्रत्याशी वीणा देवी, जो पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं, से है। अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि वे उनके विजय को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि जैसे ही परिणाम घोषित होंगे, भंडारा आयोजित किया जाएगा और मिठाइयां बांटी जाएंगी।

