Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव का बड़ा एक्शन, JJD प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को पार्टी से बाहर किया

Sunday, Nov 09, 2025-07:29 AM (IST)

पटना: Bihar Assembly Election 2025 के बीच राजनीति में हलचल मच गई है। जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी पर बड़ी कार्रवाई की है।

तेज प्रताप ने चौधरी को पार्टी के सभी पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। आरोप है कि उन्होंने पार्टी की विचारधारा और नियमों के खिलाफ जाकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) का समर्थन किया था।

Tej Pratap का बड़ा फैसला: प्रत्याशी पद भी छीना

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि श्याम किशोर चौधरी, जो कि सुगौली विधानसभा सीट (Sugauli Constituency No. 11) से उम्मीदवार थे, उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बिना बताए महागठबंधन के साथ मंच साझा किया और चुनावी कार्यक्रम में भाग लिया। तेज प्रताप ने इसे “पार्टी अनुशासन का उल्लंघन” बताया और कहा कि यह कदम किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।

तेज प्रताप ने निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र

जनशक्ति जनता दल (JJD) ने इस मामले को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना (Chief Electoral Officer, Patna) को पत्र लिखा है। पत्र में पार्टी ने मांग की है कि श्याम किशोर चौधरी का नामांकन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए, क्योंकि उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होकर महागठबंधन का समर्थन हासिल किया है।

पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप

पार्टी ने कहा कि चौधरी ने JJD की केंद्रीय समिति की अनुमति के बिना गठबंधन की रैली में हिस्सा लिया और राजनीतिक समर्थन लिया।
जांच के बाद JJD की केंद्रीय समिति ने पाया कि चौधरी का कदम पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत है, जिसके बाद उन पर यह सख्त एक्शन लिया गया।

सुगौली सीट पर बढ़ी सियासी सरगर्मी

सुगौली विधानसभा सीट (Sugauli Vidhan Sabha Seat) पर अब राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। इस सीट से VIP पार्टी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन पहले ही तकनीकी कारणों से रद्द किया जा चुका है। अब मैदान में एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता मुकाबले में हैं।

2020 के चुनाव में इस सीट से RJD के शशि भूषण सिंह विजेता रहे थे। सुगौली सीट पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में आती है, जहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान (Voting Date) होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static