Bihar Election Results 2025: मतगणना के बीच सियासी हलचल तेज, CM नीतीश से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी
Friday, Nov 14, 2025-05:01 PM (IST)
Bihar Election Results 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 206 पर बढ़त के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन बिहार चुनाव में भारी जीत दर्ज करने की ओर अग्रसर है। भाजपा लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद (यू) से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। वहीं, रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल (यूनाइटेड) के गठबंधन के निर्णायक बढ़त बनाने के बाद दोनों दलों के कार्यालयों में जश्न शुरू हो गया। भाजपा और जद(यू) के कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचकर, मिठाइयां बांटकर और पटाखे फोड़कर जीत की खुशी मना रहे हैं। इसी बीच, उपमुख्यमंत्री और तारापुर से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मुख्यमंत्री आवास पर जाकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 41 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 162 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, जबकि महागबंधन ने छह सीटें अपने नाम कर ली, जबकि 28 सीटों पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाये हुए हैं।

