गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी की अपराधियों को सीधी चेतावनी, कहा- बिहार से बाहर जाना होगा

Saturday, Nov 22, 2025-04:31 PM (IST)

Samrat Choudhary: बिहार की नई कैबिनेट (Nitish Cabinet) में गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अपराधियों के लिए नहीं, अपराधियों को बाहर जाना होगा। 

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में ही काम करेगा और राज्य में सुशासन की परंपरा पहले की तरह और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाई जाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस ‘जंगलराज’ को बिहार से खत्म किया गया था, वह किसी भी हाल में वापस नहीं आएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में पहले से ही प्रभावी कानून-व्यवस्था कायम है और आगे भी इसे सख्ती से लागू रखा जाएगा। चौधरी ने संदेश दिया कि अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है, और उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए। 

‘यूपी मॉडल’ लागू होने के सवाल पर बोले सम्राट चौधरी 
जब सम्राट चौधरी से पूछा गया कि क्या बिहार में भी यूपी मॉडल लागू किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से ही एक मजबूत कानून-व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने दोहराया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जाएगी। गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अपराधी खुद समझ लें कि बिहार में उनके लिए कोई स्थान नहीं है और बेहतर होगा कि वे राज्य छोड़ दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static