पटना के डॉ. प्रभात रंजन को मिला कॉमनवेल्थ का सबसे बड़ा मेडिकल सम्मान, CJI सूर्यकांत ने किया सम्मानित

Sunday, Nov 23, 2025-10:02 PM (IST)

पटना: बिहार के चर्चित पैथोलॉजिस्ट एवं डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. प्रभात रंजन को प्रतिष्ठित फेलोशिप ऑफ कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (CMA) से सम्मानित किया गया है। हैदराबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस मेडिकल सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल हेल्थकेयर रहा। चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा विशेषज्ञों को इसमें आमंत्रित किया गया था।

डॉ. प्रभात रंजन को यह सम्मान भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने प्रदान किया। इस अवसर पर कॉमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जे. ए. जयलाल ने बिहार में पैथोलॉजी और जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यों का विशेेष उल्लेख किया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में किए गए योगदान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता अभियान चलाने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है।

PunjabKesari

सम्मान मिलने के बाद डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि यह उपलब्धि बिहार की जनता और स्वास्थ्य सेवाओं को समर्पित है तथा आगे भी चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static