Patna AQI Level: पटना की हवा में घुला जहर: समनपुरा में AQI 334, दानापुर में 213 तक पहुंचा स्तर

Wednesday, Nov 12, 2025-09:40 AM (IST)

Patna AQI Level: राजधानी Patna Air Pollution लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। मंगलवार को समनपुरा (Samanpura) का Air Quality Index (AQI) 334 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं दानापुर (Danapur Railway Yard) में यह स्तर 213 तक पहुंच गया। शहर का औसत AQI 196 रहा, जो बताता है कि पटना की हवा फिर से जहरीली हो चुकी है। कुछ दिन पहले हुई बारिश से प्रदूषण में कमी आई थी और AQI 50-60 तक गिर गया था, लेकिन अब धूल और धुंध ने फिर से पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

समनपुरा में निर्माण कार्य बना बड़ी समस्या

समनपुरा के वेटनरी कॉलेज के पास चल रहे निर्माण कार्य से लगातार धूल के गुबार उठ रहे हैं। मिट्टी की खुदाई और ट्रकों के आने-जाने से हवा में PM 10 और PM 2.5 कणों की मात्रा बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। इन सूक्ष्म कणों का आकार इतना छोटा होता है कि ये lungs तक पहुंच जाते हैं और Asthma, Bronchitis, Heart Diseases जैसी बीमारियों को जन्म देते हैं। स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि बीते सप्ताह से आंखों में जलन, खांसी और गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ी हैं।

दानापुर रेलवे यार्ड में भी उड़ी धूल, हवा हुई भारी

दानापुर का रेलवे यार्ड भी प्रदूषण का बड़ा केंद्र बन गया है। यहां रोजाना cement और grain bags उतरने से हवा में भारी मात्रा में धूल फैलती है। मंगलवार को DRM ऑफिस के पास AQI 213 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ के करीब है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यार्ड में पानी का छिड़काव नियमित नहीं होता, जिससे दिनभर हवा में धूल तैरती रहती है और शाम तक पूरा इलाका धुंध में ढक जाता है।

पटना का ओवरऑल AQI ‘खराब’, सांसें हुईं भारी

शहर के विभिन्न मॉनिटरिंग स्टेशनों पर मंगलवार को प्रदूषण का हाल इस तरह रहा—

  • समनपुरा: 334
  • DRM ऑफिस, दानापुर: 213
  • मुरादपुर: 182
  • राजी नगर: 172
  • तारामंडल: 161
  • शिकारपुर: 115

इन सबका औसत 196 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह स्तर senior citizens, children और respiratory patients के लिए बेहद खतरनाक है।

प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (BSPCB) ने समनपुरा के निर्माण स्थल की एजेंसी को नोटिस भेजा है। बोर्ड अध्यक्ष डी.के. शुक्ला ने कहा कि निर्माण कार्य में dust control norms का पालन नहीं हुआ, इसलिए एजेंसी पर fine (जुर्माना) लगाया जाएगा। दानापुर रेलवे यार्ड को भी नोटिस भेजकर नियमित पानी छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। शुक्ला ने कहा, “हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, किसी भी क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

बारिश का असर खत्म, पटना फिर सांस लेने को तरसा

कुछ हफ्ते पहले हुई बारिश ने पटना की हवा को कुछ राहत दी थी। उस समय AQI 60 तक पहुंच गया था, लेकिन अब dry weather और construction dust ने फिर से हालात बिगाड़ दिए हैं। अगर यही स्थिति जारी रही, तो नवंबर के दूसरे पखवाड़े में पटना की हवा Delhi और Ghaziabad जैसी ‘severe category’ में पहुंच सकती है। पटना की हवा अब केवल आंकड़ों की कहानी नहीं रही—यह उन हजारों लोगों की रोजमर्रा की जद्दोजहद है जो इस जहरीले धुंध में हर दिन सांस ले रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static