Bihar Weather Update:पारा गिरा, पछुआ हवा का असर जारी — पटना समेत कई जिलों में शीतलहर की दस्तक
Tuesday, Nov 11, 2025-08:02 AM (IST)
Bihar Weather Update: बिहार (Bihar Weather News) में पिछले कुछ दिनों से पछुआ हवा (Cold Westerly Winds) का असर लगातार जारी है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall Effect on Plains) से सुबह और रात के समय ठंडक और बढ़ गई है। दिन में धूप निकलने के बावजूद हवा की ठिठुरन लोगों को कंपकंपी महसूस करा रही है।
धुंध और कोहरे ने बढ़ाई ठंडक
राजधानी पटना (Patna Weather Update) सहित कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे (Fog and Mist in Bihar) की चादर छाई रही। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों (Cyclonic Circulation over Gangetic West Bengal) के ऊपर हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश में पछुआ का प्रभाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।
22 जिलों में तापमान में गिरावट
मौसम विभाग (IMD Patna) के मुताबिक मंगलवार को पटना सहित राज्य के 22 जिलों में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature Drop) में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में पटना का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री घटकर 27.7°C रहा, जबकि मोतिहारी (Motihari) में 31.0°C के साथ सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।
दृश्यता घटकर 1000 मीटर तक पहुंची
कोहरे की वजह से दृश्यता (Visibility Drop) में भी कमी आई है। सबसे कम दृश्यता पूर्णिया (Purnea) में 1000 मीटर दर्ज की गई। वहीं, पटना, नालंदा, गया, दरभंगा और भागलपुर में सुबह के समय हल्के कोहरे के चलते वाहनों की गति प्रभावित रही।
अगले 3-4 दिन रह सकती है ठंड का असर
मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले तीन से चार दिनों (Next 4 Days Weather Forecast) तक सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। दिन में धूप निकलने के बाद भी पछुआ हवा (Cold Westerly Winds in Bihar) की वजह से सर्दी का एहसास बना रहेगा।

