Bihar Weather Today: पटना समेत उत्तर बिहार में छाया कोहरा, AQI 309 तक पहुंचा — जानिये Weather से जुड़ा बड़ा अपडेट

Thursday, Nov 06, 2025-09:24 AM (IST)

Bihar Weather Today:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज, गुरुवार 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग के दौरान मतदाता सुबह की हल्की ठंड और कोहरे (Fog) के बीच मतदान केंद्रों की ओर निकल रहे हैं।

IMD Patna ने जारी किया अपडेट — दिन में निकलेगी धूप

मौसम विज्ञान केंद्र (IMD Patna) के अनुसार बिहार में इन दिनों तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बना हुआ है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड (Mild Cold) और कोहरे का असर रहेगा, जबकि दोपहर तक धूप खिलने से मौसम सामान्य बना रहेगा।

क्या बारिश होगी आज बिहार में? 

मतदान के दिन बिहार के मतदाताओं को बारिश की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। IMD ने स्पष्ट किया है कि 6 से 12 नवंबर तक राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं है। यानी वोटिंग वाले दिन आसमान साफ रहेगा और लोगों को बिना रुकावट मतदान करने का मौका मिलेगा।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, धूप से बढ़ेगी राहत

बुधवार को राज्य में साफ धूप (Sunny Weather) निकलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि रात के तापमान में कमी जारी है। IMD का अनुमान है कि आने वाले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान 28°C से 32°C, जबकि न्यूनतम 16°C से 22°C के बीच रहेगा।

उत्तर बिहार में घना कोहरा, दक्षिण में हल्की धुंध

उत्तर बिहार (North Bihar) के कई जिलों — जैसे पूर्णिया, दरभंगा और सीतामढ़ी — में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा देखा गया। पूर्णिया में तो बुधवार को दृश्यता सिर्फ 1000 मीटर दर्ज की गई। IMD का कहना है कि अगले 24-72 घंटे तक उत्तर बिहार और आसपास के इलाकों में कोहरे की स्थिति (Fog Conditions) बनी रह सकती है।

Air Quality Index फिर गिरा, पटना में AQI 309 पहुंचा

जैसे-जैसे नवंबर शुरू हुआ है, वैसे-वैसे पटना समेत कई जिलों में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। बुधवार-गुरुवार की रात पटना के समनपुरा में AQI 309 तक रिकॉर्ड किया गया, जो Red Zone में आता है।

राज्य के कई हिस्सों में धुंध (Smog) और धूलकणों (Dust Particles) की मौजूदगी के कारण हवा की क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों ने नागरिकों को मास्क पहनने और सुबह की वॉक से बचने की सलाह दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static