पटना में विधायकों के लिए तैयार 246 नए आवास—भवन निर्माण विभाग ने समय पर पूरा किया बड़ा प्रोजेक्ट

Monday, Nov 17, 2025-09:01 PM (IST)

पटना: भवन निर्माण विभाग द्वारा पटना में विधायक एवं विधान पार्षद आवास परिसर में नवनिर्वाचित माननीय विधायकों के आवासन हेतु लगभग 44.41 एकड़ भूखंड में 246 अद्द आवास का निर्माण किया गया है। विधायकों के लिए विभिन्न चरणों में आवासीय परिसर को तैयार किया गया है। नए परिसर में जरूरी कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। 

प्रत्येक आवास का निर्मित क्षेत्रफल लगभग 3693 वर्गफीट है। आवास परिसर में विधायकों के आवासन के अलावा एमएलए हॉस्टल, कैंटिन, कम्युनिटी सेंटर आदि की भी सुविधाएं रहेंगी। 

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा बताया गया कि विधायकों के लिए 246 आवासों का निर्माण किया गया है। आवासों को विधान सभा क्षेत्र के अनुसार आवंटित किया जाएगा, जिस पर निर्वाचन क्षेत्र संख्या और विधान सभा क्षेत्र का नाम लिखा हुआ है।

आवास के निर्माण होने से विधायकों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्रीय जनता के साथ संपर्क स्थापित करने में पहले से आसानी होगी। आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन सकेंगे। इसके अलावा कार्यालय के कार्यों में भी सहूलियत होगी।  
उन्होंने कहा कि आवासन परिसर को जीरो डिस्चार्ज की अवधारणा को ध्यान में रखकर निर्माण किया गया है। 
सिवरेज डिस्चार्ज को ट्रिटमेंट के बाद बागवानी के लिए पानी का उपयोग किया जाएगा। वर्षा जल संचयन की भी व्यवस्था है। इसके अलावा बिजली बचत के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है।

परिसर को सुंदर एवं मनमोहक बनाने हेतु परिसर के सड़कों के किनारे तथा कॉमन स्थलों पर चम्पा, गुलमोहर, महोगनी आदि के पौधे लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static