Bihar Crime: वैशाली में पटाखे फोड़ने के विवाद में दर्जनों राउंड फायरिंग, 3 लोगों को लगी गोली, हालत गंभीर
Monday, Nov 20, 2023-01:41 PM (IST)
वैशाली (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के वैशाली जिले में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना वैशाली थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट और गोलीबारी की नौबत आ गई। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए वैशाली पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर वैशाली थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची। आरोपी महेश राय उर्फ मनोज राय की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।