Darbhanga Cyber Crime: टाइल्स दुकान के मजदूर को थमाया 76 करोड़ का GST नोटिस!

Wednesday, Dec 10, 2025-08:46 AM (IST)

Darbhanga Cyber Crime: दरभंगा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मार्बल-टाइल्स की छोटी-सी दुकान में मामूली वेतन पर काम करने वाले युवक सत्यम कुमार को अचानक 76 करोड़ रुपये के GST रिटर्न भरने का नोटिस थमा दिया गया। असल में धोखेबाजों ने उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर दो फर्जी फर्म रजिस्टर की और तीन साल में 76 करोड़ का कारोबार दिखा दिया।

मजदूर का खाता अचानक फ्रीज, फिर खुला चौंकाने वाला राज

सिमरी थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव निवासी सत्यम कुमार शहर में एक मार्बल दुकान पर मजदूरी करते हैं। कुछ दिन पहले उनका UPI अकाउंट अचानक बंद हो गया। जब वे बैंक पहुंचे तो मैनेजर ने बताया कि तमिलनाडु के तांबरम स्थित डिप्टी कमिश्नर (ST) की ओर से ईमेल आया है, जिसमें उनके खाते को फ्रीज करने का आदेश था।

बैंक से मिली जानकारी के बाद सत्यम ने GST पोर्टल चेक किया तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके नाम और पैन पर दो अलग-अलग फर्म रजिस्टर्ड थीं, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में कुल 76 करोड़ रुपये का टर्नओवर दिखाया था और उसी हिसाब से GST रिटर्न भी फाइल कर दिया गया था।

साइबर पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच तेज

पीड़ित सत्यम कुमार ने तुरंत दरभंगा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। साइबर डीएसपी विपिन बिहारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके आवेदन पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच में सामने आया है कि ठगों ने सत्यम के आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स चुराकर फर्जी फर्म बनाई और भारी-भरकम लेन-देन दिखाया।

डीएसपी ने कहा, “यह एक संगठित गिरोह का काम लग रहा है जो गरीब और अनपढ़ लोगों के दस्तावेज चुराकर फर्जी GST रजिस्ट्रेशन कराता है। हम जल्द ही आरोपियों तक पहुंच जाएंगे।”

ऐसे हो रहा है देशभर में फर्जीवाड़ा

यह कोई पहला मामला नहीं है। देश के कई राज्यों में मजदूरों, रिक्शा चालकों और छोटे दुकानदारों के नाम पर अरबों-खरबों के फर्जी GST रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। इन फर्जी फर्मों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गबन किया जाता है और सरकारी खजाने को चपत लगाई जाती है। सत्यम जैसे हजारों गरीब अब इस धोखे की वजह से बैंक खाता खोलने, लोन लेने और यहाँ तक कि नौकरी करने में भी परेशानी झेल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static