Bhagalpur Crime News: कोचिंग संचालक से रंगदारी और लूट मामले में कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
Monday, Dec 22, 2025-10:05 AM (IST)
Bhagalpur Crime News: भागलपुर जिले में रंगदारी और लूट की एक गंभीर वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तातारपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक से लगातार जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने के मामले में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विक्की राजपाल को धर दबोचा है। आरोपी के पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
कट्टा सटाकर 50 हजार की लूट, खाते में पैसे भेजने का दबाव
पुलिस के अनुसार तातारपुर थाना क्षेत्र में संचालित एक कोचिंग संस्थान के संचालक अरुण कुमार से आरोपी विक्की राजपाल पहले से ही जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी मांग रहा था। 24 नवंबर 2025 को आरोपी अपने सहयोगी सोनू मंडल के साथ कोचिंग पहुंचा और रंगदारी नहीं देने पर कमर में देशी कट्टा सटाकर काउंटर से 50 हजार रुपये नकद लूट लिए।
इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़ित को अपने बैंक खाते में और पैसे भेजने के लिए मजबूर किया। भयभीत कोचिंग संचालक ने अगले दिन 25 नवंबर 2025 को आरोपी के खाते में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
₹5 लाख की दोबारा मांग, गोली मारने की धमकी
मामला यहीं नहीं रुका। आरोपी ने 14 दिसंबर 2025 को दोबारा कोचिंग संचालक से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रकम नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी।
लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने 16 दिसंबर 2025 को तातारपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर कांड संख्या 171/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Police Action: SSP के निर्देश पर गठित टीम ने दबोचा आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए पुलिस ने 20 दिसंबर 2025 को मुख्य आरोपी विक्की राजपाल को सबौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
दो देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान और निशानदेही पर उसके घर से दो देशी कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। हथियार बरामदगी को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी विक्की राजपाल का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। उसके खिलाफ चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।

