मधुबनी में चाकूबाजी से दो लोगों की गई जान... तीसरे की हालत गंभीर, लेनदेन के विवाद में हुई खूनी झड़प

Monday, Dec 22, 2025-01:55 PM (IST)

मधुबनी: बिहार में मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज भवानीपुर मोहल्ले में रविवार की देर रात आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में पिता-पुत्र सहित एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाज के क्रम में  पुत्र और एक अन्य शख्स की मौत हो गई।

 लेनदेन के विवाद में हुई घटना

घायल लालबाबू सदा और उनके पुत्र दीपक सदा तथा रामबाबू सदाय को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुये घायलों को डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया गया।  इलाज के क्रम में पुत्र दीपक सदाय और अन्य शख्स रामबाबू सदाय की मौत हो गई, जबकि लालबाबू सदाय की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी राहुल कुमार यादव ने विवाद के दौरान चाकू से हमला किया। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस करीब दस मिनट में मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल इलाके में विधि- व्यवस्था सामान्य है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयासरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static