नागपुर फैक्ट्री में बड़ा हादसा: बिहार के 6 मजदूरों की मौत, टेस्टिंग के दौरान फटी पानी की टंकी; 9 की हालत गंभीर

Saturday, Dec 20, 2025-11:20 AM (IST)

Nagpur factory accident: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार (19 दिसंबर) को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बुटीबोरी MIDC क्षेत्र स्थित अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड की सोलर पैनल निर्माण फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। 

कैसे हुआ हादसा ।। Nagpur factory accident

हादसा सुबह करीब 9:30 बजे उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री परिसर में मजदूर पानी की टंकी के पास कंस्ट्रक्शन कार्य कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, टंकी की टेस्टिंग के दौरान हाई प्रेशर बनने से टंकी अचानक फट गई। टंकी के फटते ही उसका ढांचा पानी के साथ ढह गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई। 

जान गंवाने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पश्चिम चंपारण के अरविंद कुमार ठाकुर (28) व बुलेट कुमार / इंद्रजीत शाह (30), पहाड़पुर के अशोक पटेल (42), मुजफ्फरपुर के अजय पासवान (26), सुधांशु कुमार साहनी (36) और शमीम अंसारी (42) के रूप में हुई है। 

घायल मजदूरों की हालत ।। Nagpur Water Tank Collapse

घायलों में मुजफ्फरपुर के करजा इलाके के गबसरा गांव निवासी प्रकाश कुमार की हालत गंभीर है। उनके पैर में फ्रैक्चर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। 

मुआवजे का ऐलान 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने बिहार के रहने वाले घायल मजदूरों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। 

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को ₹5-5 लाख मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा, संबंधित कंपनी अवादा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड ने प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹30 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति जताई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static