सिर पर हैंडपंप से ताबड़तोड़ वार....काटी जीभ, दो मासूमों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, तीसरी बच्ची गंभीर; खौफनाक हत्याकांड से दहला पूर्णिया

Wednesday, Dec 10, 2025-02:26 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से इस समय दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही हैं जहाँ नशे में बदहवास युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो मासूमों की बेरहमी से हत्या कर दी जबकि तीसरा जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहा हैं। 

सिर पर हैंडपंप से ताबड़तोड़ वार....काटी जीभ

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार रात रौटा थाना क्षेत्र स्थित डिंगोज गांव की हैं। मृतक बच्चों में 5 वर्षीय इनायत और 3 वर्षीय गुलनाज है जबकि एक डेढ़ साल की बच्ची कुलसुम गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार, आरोपी मो. अरबाज अपने दोस्त मो. हसनैन के साथ बच्चों के घर में घुसा। तीनों बच्चे उस समय सो रहे थे। परिजन घर छोड़कर कहीं बाहर हो रही लड़ाई देखने चले गए तो मौका पाते ही आरोपी युवक ने क्रूरता की हदें पार करते हुए बच्चों पर बेरहमी से हमला किया। हैंडपंप की पाइप से बच्चों के सिर पर वार किए। साथ ही बच्चों की जीभ काट दी। तीसरी बच्ची कुलसुम का गला घोंटने की कोशिश कर रहा था कि तभी घर के लोग पहुंच गए। वहीं दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।

घटना के पीछे सुख नशा  बताया जा रहा है। आरोपी युवक अक्सर स्मेक के नशे में गांव वाले से उलझ जाता था और अपने पिता को भी विरोध करने पर पिटता  था । एक दिन इस पूरे वारदात को जब युवक के चाचा ने देखा तो उसने  भतीजे को पकड़ कर पिटाई कर दी । इसके बाद उसने अपने चाचा से अदावत पाल रखा था। इस बात का बदला लेने के लिए अपने चाचा के बच्चों को मार दिया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

इधर घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी अरबाज और उसके साथी हसनैन को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रो बुरा हाल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static