मुजफ्फरपुर: बुलडॉग ने मासूम बच्ची को बुरी तरह नोंचा, सिर की चमड़ी उधेड़ी... बाल उखेड़े, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Thursday, Nov 27, 2025-12:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक पालतू कुत्ते बुलडॉग ने एक बच्ची को बुरी तरह से नोच डाला। वहीं इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम जिले के पारू थाने के मोहजमा गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान 4 वर्षीय शिवानी के रुप में हुई है। शिवानी अपने भाई-बहनों के साथ घर के बाहर खेल रही थी तभी एक बुलडॉग कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। शिवानी को बुलडॉग ने अपने जबड़े में दबा कर बुरी तरह से नोच डाला। बच्ची के सिर की चमड़ी तक उधेड़ डाली और बाल उखाड़ दिए। बच्ची चीखती चिल्लाती बेहोश होकर गिर पड़ी। वहीं स्थानीय लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार शाम इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका शिवानी दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी थी।
पारू थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मिली है। एक व्यक्ति के पालतू कुत्ते के हमले में बच्ची की मौत हुई है। अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

