पूर्णिया में बड़ा हादसा, NH-107 पर बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला; 2 की मौत
Tuesday, Dec 02, 2025-10:08 AM (IST)
Bihar Road Accident: बिहार के पूर्णिया से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक बाइक पर सवार तीन लोगोंं को किसी अज्ञात गाड़ी ने रौद दिया। वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
बहन के घर से लौट रहे थे युवक
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम केनगर थाना क्षेत्र के NH-107 स्थित गोकुलपुर गोदाम के पास की है। मृतकों में बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड 6, बनियापट्टी गाँव निवासी, नीतीश कुमार और रुपौली थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार शामिल है। वहीं, सरसी थाना क्षेत्र के निवासी शम्भू राम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार अपनी बहन के घर निपनिया गांव से वापस आ रहे थे तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
इधर केनगर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई।

