समस्तीपुर में हाईवोल्टेज ड्रामा: महिला ने SP ऑफिस में काटी कलाई, डिप्टी जेल सुप्रिटेंडेंट पर यौन शोषण-मारपीट का गंभीर आरोप
Saturday, Dec 06, 2025-06:57 AM (IST)
Samastipur News: समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवती ने थाने के अंदर ही अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना सदर SP कार्यालय की है। युवती ने समस्तीपुर जेल के सहायक जेल अधीक्षक (Deputy Jail Superintendent) आदित्य कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका दावा है कि आदित्य ने उससे गुप्त तरीके से शादी की थी, लेकिन बाद में परिवार के दबाव में उसे छोड़ दिया और लगातार शारीरिक-मानसिक शोषण किया।
क्या है महिला का पूरा आरोप?
महिला का नाम अमृता कुमारी बताया जा रहा है। उसने पुलिस को बताया कि जुलाई 2022 में आदित्य कुमार के साथ गुपचुप तरीके से शादी हुई थी
दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे। बाद में आदित्य के माता-पिता ने जाति-परिवार का हवाला देकर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया। इसके बाद आदित्य ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। घटनाक्रम से तंग आकर वह शुक्रवार को शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंची थी। वहां सुनवाई न होने से आक्रोशित हो गई और अचानक ब्लेड निकालकर कलाई काट ली। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत रोका और सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
आरोपी अधिकारी के पिता का पलटवार: “वह पहले से शादीशुदा है, 10 लाख की ठगी कर चुकी”
आदित्य कुमार के पिता दिलीप सिंह ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका दावा है कि अमृता पहले से शादीशुदा है और तलाक की अर्जी दे रखी है। वह उनके बेटे को ब्लैकमेल कर रही है, उसने अब तक 10 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है। यह सारा ड्रामा पैसे ऐंठने के लिए रचा जा रहा है।
अभी तक कोई FIR नहीं, जांच के आदेश
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दलसिंहसराय SDPO विवेक कुमार शर्मा ने बताया, “महिला की शिकायत और आरोपी पक्ष के बयान दोनों लिए जा रहे हैं। पूरी तरह निष्पक्ष जांच होगी और जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

